गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

कलेक्टर ने जनसुनवाई में आवेदकों से की चर्चा और दिए निराकरण के निर्देश

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जन-सुनवाई में लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जनसुनवाई में 50 से अधिक आवेदन-पत्र प्राप्त हुए। आवेदन पत्रों को मौके पर निराकरण के साथ ही कुछ आवेदन पत्रों में समय-सीमा निर्धारित कर निराकरण के दिशा-निर्देश दिए गए।
    प्रति मंगलवार आयोजित होने वाली जन-सुनवाई में कलेक्टर के साथ सीईओ जिला पंचायत श्री किशोर कान्याल, अपर कलेक्टर श्री आशीष तिवारी, एडीएम श्री रिंकेश वैश्य व श्री टी एन सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
    जनसुनवाई में आर्थिक सहायता, नामांतरण एवं जमीन संबंधी कई आवेदन पत्र प्राप्त हुए। सभी आवेदन आवेदकों से कलेक्टर ने चर्चा की और उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण का आश्वासन दिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

एडवोकेट नरेंद्र सिंह ने उठाया था हाथठेले वालों का मामला:बाजार से ठेले हटाने के मामले में आयोग में जल्द होगी सुनवाई

  13 फरवरी को शहर के हृदयस्थल सदर बाजार, सिकरवारी बाजार, हनुमान चौराहा, झंडा चौक से लेकर रुई की मंडी तक लगने वाले हाथठेले, फड़ दुकानदारों क...