शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020

मंहगे दाम पर ब्लेक में बाजार बेचने ले जा रहे धान के अवैध परिवहन में लिप्त लोगों पर एफआईआर दो ट्रक एक मुरैना का और एक ग्वालियर का एवं लगभग 386 क्विंटल धान जप्त कर राजसात की गई

 समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान के अवैध परिवहन में लिप्त समिति प्रबंधक सहित ट्रक मालिक, वाहन चालक एवं अन्य संबंधित लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भितरवार एवं खाद्य विभाग के अमले ने धान के अवैध परिवहन में लिप्त दो ट्रक पकड़े थे। संबंधित आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के साथ-साथ ट्रक और जब्त धान शासन हित में राजसात करने की कार्रवाई की गई है।

   जिले में समर्थन मूल्य पर किसानों से खरीदे गए धान एवं मोटे अनाज के परिवहन व भण्डारण पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने राजस्व अधिकारियों एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों को लगातार इसकी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। इस कड़ी में बिना बैंक दस्तावेजों के साथ धान लेकर जा रहे दो ट्रक अनुविभागीय राजस्व अधिकारी भितरवार एवं खाद्य विभाग के अमले द्वारा पकड़े गए हैं। जाँच में पता चला है कि ट्रकों से जो धान जब्त किया गया है उसका उपार्जन सेवा सहकारी समिति ईंटमा द्वारा किया गया था। इस प्रकरण में जिला विपणन अधिकारी द्वारा ट्रकों के मालिक व वाहन चालक, परिवहनकर्ता एवं समिति प्रबंधक प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति ईंटमा के खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर (प्राथमिकी) दर्ज कराई गई है।
    जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री चंद्रभान सिंह जादौन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भितरवार एवं खाद्य विभाग के अमले द्वारा ट्रक क्रमांक – एमपी-07 एमए-5050 से 207 क्विंटल एवं ट्रक क्रमांक – एमपी-06 ई-6911 से 178.7 क्विंटल धान जब्त किया गया है। दोनों ट्रक और जब्त धान शासन हित में राजसात कर लिए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

एडवोकेट नरेंद्र सिंह ने उठाया था हाथठेले वालों का मामला:बाजार से ठेले हटाने के मामले में आयोग में जल्द होगी सुनवाई

  13 फरवरी को शहर के हृदयस्थल सदर बाजार, सिकरवारी बाजार, हनुमान चौराहा, झंडा चौक से लेकर रुई की मंडी तक लगने वाले हाथठेले, फड़ दुकानदारों क...