शुक्रवार, 27 नवंबर 2020

एंटी माफिया अभियान के तहत लगभग 4 करोड़ 10 लाख रूपए मूल्य की सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई ग्राम दीनारपुर व लोहारपुर की शासकीय जमीन पर विकसित की जा रही थीं अवैध कॉलोनियाँ

जिले में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशन में एंटी माफिया अभियान के तहत सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई जारी है। इस कड़ी में बुधवार को अनुविभागीय दण्डाधिकारी मुरार श्री एच बी शर्मा के नेतृत्व में गए राजस्व, नगर निगम व पुलिस के संयुक्त दल द्वारा भू-माफियाओं के कब्जे से बेशकीमती जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन की कीमत लगभग 4 करोड़ 10 लाख रूपए आंकी गई है।

    अनुविभागीय दण्डाधिकारी मुरार श्री एच बी शर्मा ने बताया कि दीनारपुर स्थित विभिन्न सर्वे नम्बर की लगभग 1.212 हैक्टेयर शासकीय जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए 19 मकानों की बाउण्ड्रीवॉल तथा यहाँ अवैध रूप से डाली जा रही मुरम की सड़कों को नष्ट किया गया। इसी तरह ग्राम लोहारपुर के अंतर्गत लगभग डेढ़ बीघा जमीन पर अवैध तरीके से बनाए गए तीन मकान व बाउण्ड्रीवॉल हटाकर इस जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। श्री शर्मा ने स्पष्ट किया है कि मुरार राजस्व अनुविभाग के अंतर्गत एंटी माफिया अभियान के तहत ऐसी ही कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
    इस कार्रवाई को अंजाम देने गए दल में तहसीलदार मुरार डॉ. महेश सिंह कुशवाह, अपर आयुक्त नगर निगम श्री आर के श्रीवास्तव, सिटी प्लानर श्री प्रदीप वर्मा, संबंधित जोनल अधिकारी व नगर निगम का मदाखलत अमला एवं थाना प्रभारी मुरार सहित पुलिस के अन्य जवान शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

एडवोकेट नरेंद्र सिंह ने उठाया था हाथठेले वालों का मामला:बाजार से ठेले हटाने के मामले में आयोग में जल्द होगी सुनवाई

  13 फरवरी को शहर के हृदयस्थल सदर बाजार, सिकरवारी बाजार, हनुमान चौराहा, झंडा चौक से लेकर रुई की मंडी तक लगने वाले हाथठेले, फड़ दुकानदारों क...